गिरडीह, अप्रैल 29 -- बगोदर (गिरिडीह)। नाइजर में अपहृत बगोदर थाना क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों का सोमवार को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। इससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। इधर अपहृत मजदूरों की रिहाई और सकुशल वतन वापसी के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास शुरू हो गया है। दूसरी ओर अपहृत मजदूरों के परिजनों से एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक आदि ने सोमवार को मुलाकात की। साथ ही परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए सरकार के द्वारा प्रयास किए गए कार्यों से उन्हें अवगत कराया गया। इसके साथ ही राहत के तौर पर फिलहाल उन परिवारों को एक-एक बोरी चावल दिया गया। इस संबंध में सीओ मुरारी नायक ने बताया कि नाइजर में अपहृत मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया गया है। साथ ही हिम्मत बंधाई गई है। राहत के तौर पर अनाज उपलब्ध क...