रांची, अप्रैल 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर नाइजर में प्रवासी मजदूरों के अपहरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विदेश मंत्रालय एवं भारतीय दूतावास को मेल कर पांचों श्रमिकों की सकुशल वापसी के प्रयास तेज कर दिए हैं। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने सोमवार को मामले का सत्यापन करते हुए रांची के प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स, भारतीय दूतावास तथा विदेश मंत्रालय को तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु ईमेल भेजा है तथा पांचों श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही का अनुरोध किया है। इसके अलावा नागरिकों की सुरक्षित एवं शीघ्र रिहाई के लिए संबंधित नाइजीरियाई अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया गया है। रांची स्थित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रोजेक्ट हेड एवं कंट्री मैनेजर से स...