बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं। देवभूमि उत्तराखंड से महाराष्ट्र के तख्त श्री नांदेड़ साहिब तक साप्ताहिक नई ट्रेन चलाने की रेलवे प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। रेलवे के इस निर्णय से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों की यात्रा अब अधिक सुगम,सुरक्षित व सुविधाजनक होगी। हालांकि नई साप्ताहिक ट्रेन संचालन का अभी कोई शेडयूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही इसका शेडयूल जारी होने की उम्मीद है। उत्तराखंड के टनकपुर से महाराष्ट्र के तख्त श्री नांदेड़ साहिब तक चलने वाली इस साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के टनकपुर से नांदेड़ कर करीब 22 स्टॉपेज होंगे। बताते चलें कि जिले के लोगों द्वारा लंबे समय से लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही थी। लोगों ने इसके लिए केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को कई बार पत्र भेजकर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की ...