बिजनौर, अगस्त 18 -- नांगल सोती। नांगल में रामडोल जुलूस बड़ी धूमधाम के साथ निकाला गया। जुलूस का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया। सोमवार को नांगल में रामडोल जुलूस का शुभारंभ मुख्य अतिथि उमाकांत शुक्ला और रविन्द्र कुमार कौशिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जुलूस में वीर बजरंगी अखाड़ा जीतपुर और सार्वजनिक अखाड़ा नांगल के पहलवानों ने अनेक करतब दिखाकर ग्रामीणों का मन मोह लिया। जिसके साथ ही सुसज्जित झाकियों के साथ मुख्य बाजार से होता हुआ गांव के कई मोहल्लों से निकाला गया। नगर भ्रमण के बाद श्रद्धालु कन्हैया लाल को गंगा स्नान के लिए मां गंगा के तट पर ले गए। कन्हैया लाल को स्नान के बाद एक बार फिर यह जुलूस देर रात गांव के अनेक मोहल्लों से निकाला जाएगा। जिसके बाद बाजार वाले शिव मंदिर पर आकर समाप्त होगा। जुलूस की सुरक्षा और शांति व्यवस्था...