वाराणसी, जुलाई 20 -- वाराणसी, संवाददाता। गुजरात के दो मित्र सैकड़ों किमी की दूरी साइकिल से तय कर रविवार को काशी पहुंचे। 16 दिन पहले नीलेश पटेल और ऋतुक पटेल ने गुजरात के नांगल कस्बे से साइकिल यात्रा आरंभ की थी। इनकी साइकिल यात्रा का उद्देश्य सनातन संस्कृति जागरण करते हुए बाबा विश्वनाथ का दर्शन करना है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल का दर्शन करते काशी पहुंचे दोनों मित्रों ने बताया कि हमें रास्तेभर लोगों का भरपूर प्यार मिला। सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद हम अयोध्या रवाना होंगे। अयोध्या के बाद हमारा लक्ष्य सावन में ही नेपाल के काठमांडु स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने का है। इससे छह माह पूर्व दोनों मित्रों ने नांगल से तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम के दर्शन के लिए साइकिल से ही निकले थे। नीलेश और ऋतुक आईटीआई के छात्र हैं।

हिंदी हिन्द...