बिजनौर, जून 24 -- बजरंग क्रिकेट टूर्नामेंट में नांगल ने मायापुरी की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच मायापुरी और नांगल की टीम के बीच खेला गया। मायापुरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन बनाए। जिसमें आशीष ने सर्वाधिक 74 रनों का योगदान दिया। नांगल की ओर से डिकॉक ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर नांगल की टीम ने मैच जीत लिया। जिसमें डिकॉक ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। मायापुरी की ओर से उज्ज्वल ने दो विकेट लिए। नांगल के डिकॉक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पूर्व हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कामराजपुर की टीम ने लालपुर मान की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंपायर सौरभ व मोनू रहे। दूसरा सेमीफाइनल मैच भागूवाला और कामराजपुर की टीम के बीच खेला ...