रिषिकेष, दिसम्बर 4 -- हाथियों की धमक डोईवाला क्षेत्र में थमने का नहीं ले रही है, जिससे वन क्षेत्रों से सटी आबादी में लोग न सिर्फ दिन ढलते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं, ब्लकि वह तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकलने से भी अब परहेज कर रहे हैं। गुरुवार की तड़के करीब साढ़े चार बजे जंगल से निकलकर एक हाथी नांगल ज्वालापुर में आ धमका। संकरी से गलियों से हाथी को गुजरते हुए जब लोगों ने देखा तो उनमें दहशत व्याप्त हो गई। गनीमत रही कि हाथी शांति के साथ खुद ही जंगल की ओर लौट गया। ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने बताया कि नांगल ज्वालापुर-सत्तीवाला कॉरिडोर हाथियों का परंपरागत मार्ग है। पहले यहां विद्युत फेंसिंग नहीं थी, जिसके चलते हाथी आसानी से निकल जाते थे, लेकिन अब फेंसिंग की वजह से उन्हें गांव का रूख करते हुए जंगल में इधर-उधर जाना पड़ रहा है। लच्छीवाला रेंजर मेधावी...