बिजनौर, जून 22 -- तहसील प्रशासन के गंगा खादर में न पहुंचने से गंगा खादर की पैमाईश नहीं हो सकी, वन विभाग की टीम को भी बिना पैमाईश किए बैरंग लौटना पड़ा। नांगल के गंगा खादर में किसानों, वन विभाग और राजस्व विभाग की सैकड़ों बीघा भूमि है। कुछ दबंगों ने यहां वन विभाग और राजस्व विभाग की सैकड़ों बीघा भूमि पर अवैध फसल उगा रखी है। खादर के किसान भूरा ने इसकी शिकायत वन विभाग और राजस्व विभाग के आलाधिकारियों से की थी। जिसकी पैमाईश शनिवार को होनी थी। शनिवार को राजगढ़ रेंज के उप वन क्षेत्राधिकारी राम मुसाफिर यादव, वन दरोगा योगेश कुमार अपनी टीम को लेकर गंगा खादर पहुंच गए, लेकिन राजस्व विभाग नजीबाबाद की टीम पैमाईश कराने के लिए मौके पर नहीं पहुंची। संयुक्त नंबर होने के चलते वन विभाग भी अपनी पैमाईश नहीं कर सका, जिसके चलते वन विभाग की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।...