बिजनौर, अप्रैल 18 -- नांगल क्षेत्र सहित कई ग्रामीण इलाकों में अंधाधुंध की जा रही बिजली कटौती से ग्रामीण खासे परेशान हैं। वहीं बिना किसी सूचना के की जा रही बिजली कटौती के संबंध में विभागीय अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ बिजली की खपत बढी है, जिसके चलते सोफतपुर बिजलीघर पर लगातार बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटौती की जा रही है। दिन में 11 बजे से 3 बजे तक कंट्रोल से लगातार आपूर्ति ठप रखने के साथ ही बचे हुए समय में स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली गुल कर ग्रामीणों को रुलाया जा रहा है। यह सिलसिला बीते कई दिनों से लगातार बना हुआ है, बिजली की इस कटौती से सोफतपुर बिजलीघर से जुड़े नांगल सोती, जीतपुर, खानपुर, शहजादपुर, हरचंदपुर, मायापुरी, सोफतपुर आदि कई गांव के हजारों उपभोक्ता खासे परेशान हैं। सोफतपुर बिजलीघर के जेई ध्...