बिजनौर, फरवरी 22 -- शेरपुर अभी उर्फ अभीपुरा में लगातार गुलदार देखे जाने से ग्रामीण भयभीत हैं, जिसके लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की है। गांव अभिपुरा मैं पिछले एक सप्ताह से लगातार गुलदार की चहल कदमी ग्रामीणों के लिए दहशत का कारण बनी हुई है। इस गुलदार ने एक निराश्रित गोवंश को निवाला भी बना लिया है, जिसके बाद से लगातार वन विभाग भी इस गांव की ओर अपनी नज़रें गडाए हुए है। शनिवार सुबह सामाजिक वानिकी विभाग दरोगा विकास कुमार के नेतृत्व में टीम ने गांव के समीप के जंगल में शमीम अहमद के गन्ने के खेत में पिंजरा लगाया है। दरोगा विकास कुमार का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं, जल्द ही इस प्रयास में सफल रहते हुए ग्रामीणों को गुलदार के भय से मुक्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...