बिजनौर, मई 9 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नांगल थाना क्षेत्र के पूंडरी कला पहुंच कर 16 वर्षीय किशोरी को बरामद किया है। जबकि उसको प्रेम जाल में फंसाकर लाने वाला आरोपी युवक फरार हो गया। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के थाना खीव एएसआई शकील अहमद नांगल थाना पुलिस को लेकर गांव पूंडरी कला पहुंचे। टीम ने जम्मू कश्मीर से किशोरी के लापता होने की जानकारी देते हुए एक घर में दबिश दी। जहां से पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। जबकि आरोपी फरार हो गया। किशोरी को बरामद कर पुलिस नांगल थाने ले आई। बताया कि आरोपी युवक कश्मीर में ही काम करता था। वहीं पर उसने किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया था। युवक के परिजनों के अनुसार किशोरी पहले भी दो बार युवक के साथ पूंडरीकला उनके घर पर आ चुकी है। उन्होने ही उसे समझा-बुझाकर वापस भेजा था। इस बार काफी समझाने के बावजूद किशोरी के न समझन...