बिजनौर, सितम्बर 6 -- खानपुर में शिवा वॉलीबॉल क्लब की ओर से आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में नांगल सोती की टीम ने अलावलपुर को हराकर टूर्नामेंट जीता। टूर्नामेंट में यूपी और उत्तराखंड की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। पूरी रात दर्शकों ने टूनामेंट का खूब लुत्फ उठाया। शुक्रवार रात खानपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पखनपुर गंगावाली और महमसापुर के बीच खेला गया, जिसमें पखनपुर ने महमसापुर को 25-18, 25-17 से हराया। अन्य मैचों में नांगल सोती ने श्यामपुर को 25-13, 25- 20, अलावलपुर ने भागूवाला को 25 -11, 25- 22, मुजफ्फरनगर ने किरतपुर को 25-18, 25-20 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में नांगल सोती ने देहरादून को 25-20, 25 -21 और अलावलपुर ने लालवाला को 25-20, 25-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला...