बिजनौर, जुलाई 11 -- क्षेत्र के गांव नांगल जट में बुधवार रात हुई बारिश के कारण अमित वर्मा उर्फ भाले का कच्चा मकान अचानक गिर गया। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहे, जिससे एक बड़ी जनहानि होने से बच गई। अमित वर्मा ने बताया कि वह लंबे समय से अपने कच्चे मकान की जर्जर हालत को लेकर चिंतित थे और पंचायत व विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत कई बार आवेदन कर चुके थे। बावजूद इसके अभी तक उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया। रात्रि में तेज बारिश और पुराने मकान की दीवारें कमजोर होने के कारण अचानक मकान भरभरा कर गिर गया। हालांकि मकान में रखा सारा घरेलू सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत सचिव व अन्य किसी प्रशासनिक अधिकारीी ने कोई खबर नहीं ली।वहीं ग्रामीण बिट्टू चौधरी ने ब...