देवरिया, जनवरी 3 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक महिला के साथ हुए मारपीट का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। वायल वीडियो में एक महिला को जमीन पर पटक कर कुछ लोग मार रहे हैं। पीड़ित महिला ने थाने में मारपीट दूसरे पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर थी। कोई कार्रवाई नही होने पर किसी ने शुक्रवार को मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया। इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि 'हिन्दुस्तान' नहीं करता है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल वीडियो में महिला के साथ हुई मारपीट को साफ तौर पर देखा जा सकता है। बताया जाता है यह मारपीट का वीडियो कुछ दिन पुराना है। शिकायत के बावजूद पीड़ित महिला के तहरीर पर कोई कार्रवाई नही होने पर किसी वीडियो ने वायरल कर दिया। वायरल वीडियो गौरीबाजार के खैराबनुआ के बनुआ मजरे का बताया जाता है। पीड़ित महिला मीरा देवी पत्नी ...