गुमला, दिसम्बर 20 -- गुमला। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक तेजपाल राम का मंगलवार को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना से जिले के शिक्षा जगत और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके सम्मान में विद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।तेजपाल राम वर्ष 2015 से 2021 तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गुमला की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रहे। उनके कार्यकाल में विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था और आधारभूत संरचना के विकास में उल्लेखनीय सुधार हुआ। एक समर्पित समाजसेवी के रूप में उन्होंने जीवनभर शिक्षा के प्रसार के लिए कार्य किया। शोक सभा में प्रबंधन समिति के सचिव विजय बहादुर सिंह ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि तेजपाल राम ने पिछड़े क्षेत्र गुमला में शिक्षा के उत्थान के लिए निस्वार्थ सेवा दी,ज...