गुमला, नवम्बर 23 -- गुमला। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अंजुमन इस्लामिया गुमला के सदर 84 वर्षीय निजाम चौधरी के निधन की खबर से पूरे गुमला में शोक की लहर दौड़ गई। लंबे समय से बीमार चल रहे चौधरी का रांची में इलाज के दौरान निधन हो गया। रविवार दोपहर ढाई बजे गुमला कब्रिस्तान में इस्लामिक रीति-रिवाज के अनुसार उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जहां सैकड़ों लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे।उनके निधन पर अंजुमन इस्लामिया गुमला सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों तथा जिलेभर के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...