चतरा, जून 14 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। शांत सौम्य स्वभाव के मालिक भद्रकाली मंदिर के लेखपाल रामप्रवेश सिंह नही रहे। वे शुक्रवार की देर रात अंतिम सांस लीं। इस संबंध में उनके पुत्र राकेश सिंह ने कहा कि वे तीन दिनों से बीमार रांची से इलाज कर लौटे थे। उनका अंतिम संस्कार मुहाने नदी घाट पर किया जाएगा। मालूम हो कि 1983 से भद्रकाली मंदिर में लेखापाल के पद पर जेजे कॉलेज के प्राचार्य गणेश नारायण ने उन्हें कार्यभार सौंपा था। तब से ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य का निर्वहन करते आ रहे थे । वे बिहार के जहानाबाद जिला के कुर्था थाना प्रिसपुरा गांव के मूल निवासी थे। इनकी मौत पर भद्रकाली मन्दिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है। रामप्रवेश सिंह एक पुत्र व दो पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। इनका अंतिम संस्कार मुहाने नदी घाट पर किय...