इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- फोटो 8 बंद पड़ी साधन सहकारी समिति इटावा, संवाददाता। बीहड़ क्षेत्र के किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं और उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनके सामने समस्या यह है कि खाद के बिना भी फसल कैसे तैयार करेंगे और कैसे पैदावार होगी। यहां किसान साधन सहकारी समितियों के चक्कर लगाते हैं, लेकिन वहां खाद नहीं है, या तो समिति बंद है या फिर वहां खाद न होने के कारण सन्नाटा है। इसके कारण किसान मायूस होकर वापस चले जाते हैं। पिछले काफी समय से चकरनगर में कई स्थानों पर स्थित साधन सहकारी समितियों में यूरिया खाद नहीं मिल रही है। किसान यहां खाद लेने के लिए जाते हैं लेकिन खाद ना मिलने पर मायूस होकर वापस चले जाते हैं। साधन सहकारी समिति टिटावली, साधन सहकारी समिति करियावली और साधन सहकारी समिति भरेहमें किसानों को खाद नहीं मिल रही है। इस ...