दुमका, जून 23 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के धोबना हरिनबाहल पंचायत के नवासर मुर्गातुली पलाश जंगल में पुनः एक फेंकी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी एक्सपायरी दवाइयां। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब आठ बजे एक चार पहिया पिकअप भेंन और एक दो पहिया मोटरसाइकिल में पांच सात आया और दवाइयां फेंककर जा रहे थे उन से पुछने पर बताया कि कुछ नही घर का कूड़ा कचरा है पर सुबह जब यहा आये तो भारी मात्रा में अंग्रेजी एक्सपायरी दवाइयां देखा गया। आस पड़ोस के ग्रामीण और बच्चों ने काफी मात्रा एक्सपायरी साबुन,होर्लिलिश, गुलकुज, ईनो आदि ले गए हैं संभवतः उसका उपायों किया होगा यह करने वाले हैं यदि इन लोगो नही रोका गया तो बीमार हो सकते हैं जाना भी जा सकती है व कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो सहते हैं। खासकर इस प्रकार की कुकृत कार्य करने...