संतकबीरनगर, मार्च 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मंगलवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की लंबी कतार रही। मौसम बदलने के कारण पेट दर्द के सबसे अधिक मरीज रहे। इन मरीजों में भी बच्चों की संख्या अधिक रही। चिकित्सक इन मरीजों का उपचार करने में लगे रहे। अस्पताल में बच्चों को दिखाने के लिए मरीज के परिजन ओपीडी हाल में बैठे रहे। उनके परिजन पर्ची काउंटर पर लाइन लगाकर पर्ची लेकर बाल रोग विभाग में बैठे चिकित्सक डॉक्टर डीपी सिंह के पास उपचार कराने के लिए पहुंच रहे थे। सबसे अधिक मौसम बदलने के कारण बच्चों में वायरल फीवर से ग्रसित बच्चे शामिल रहे। चिकित्सक इन मरीजों की आवश्यक जांच करवाने के बाद उन्हे दवा देकर घर भेज दिए। वही फिजिशियन डॉ रमाशंकर सिंह व कुमार सिद्धार्थ कक्ष के सामने भी 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बदन दर्द व बुखार से निजात पाने के ल...