पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत। शिव महापुराण कथा के लिए टेंट की बुकिंग के नाम पर 14 लाख की ठगी के आरोपी मप्र के टेंट कारोबारी वीरेंद्र साहू पर दर्ज मुकदमे में वादी की गवाही नहीं हो सकी। अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी। मां ज्वालामुखी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 11 से 17 नवंबर 2024 तक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा होनी थी। इसके लिए मध्य प्रदेश के टेंट कारोबारी व पूनम डेकोरेटर्स के मालिक वीरेंद्र साहू को ठेका दिया गया था। इसके लिए 14 लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे। नियत समय से चार दिन पूर्व टेंट कारोबारी ने ट्रकों का एक्सीडेंट का बहाना बनाकर आने में असमर्थता जता दी, जिसकी वजह से कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। बाद में आयोजकों ने रुपये वापस मांगे मगर कारोबारी ने नहीं दिए। इस पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने टेंट कारोबारी को गिरफ...