बेगुसराय, अप्रैल 7 -- बेगूसराय, संवाददाता । युवा कांग्रेस व एनएसयूआई की ओर से आयोजित पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा 22वें दिन बेगूसराय पहुंची। इसमें लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार आदि ने शिरकत की। इसमें कपासिया चौक के पास नुक्कड़ सभा आयोजित होनी थी। राहुल गांधी नुक्कड़ सभा में बगैर शामिल हुए ही पटना के लिए रवाना हो गए। इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उत्साह के साथ झंडा लिए जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। कपासिया स्थित टाउनशिप गेट पर जिला प्रशासन के द्वारा करी सुरक्षा का इंतजाम था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...