सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- कुड़वार, संवाददाता । स्थानीय थाना क्षेत्र के लोनीखार गांव के निकट प्रतापपुर भंडरा संपर्क मार्ग पर मंगलवार को झाड़ियों में मिले अज्ञात महिला की अर्ध कंकाल नुमा शव का दूसरे दिन पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय पुलिस सोशल मीडिया और आस-पास के थानों की मदद से महिला की शिनाख्त की कोशिश में जुटी है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से नमूना इकट्ठा किया और पुलिस शव का पंचायत नामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। मृतका के शरीर का ऊपरी हिस्सा जंगली जानवरों ने नोच लिया था। उसने काले रंग की लैगी पहन रखी थी और पैरों में पायल थी। महिला के शव से सिर गायब था। ऊपरी हिस्से में कोई कपड़ा नहीं था। इसलिए जानवरों नोचने में आसानी हो गयी और ऊपरी हिस्से को कंकाल में बदल दिया। निचले हिस्से म...