लखीसराय, फरवरी 15 -- चानन, निज संवाददाता। सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद महादलित परिवार की दशा पंचायती राज में भी पूर्णत: नहीं बदल सकी है। यहां घूमने के बाद जमीनी हकीकत खुद बयां कर जाती है। पांच सौ की आबादी वाले मलिया मुसहरी में पंचायत मुखिया डबलू पासवान द्वारा हद तक विकास कार्य किया गया है, बावजूद हर घर नल जल योजना का हाल ठीक नहीं है। घरों तक पानी पहुंचाना मुखिया के लिए चुनौती बना हुआ है। गर्मी के दिनों में यहां कि महिलाएं किउल नदी से पानी लाती है। घर में लगे चापाकल जवाब देने लगा है। सुकून देने वाली बात यह है कि टोले में आंगनबाड़ी केन्द्र है, जहां स्कूल पूर्व बच्चों को शिक्षा दी जाती है। साक्षर और जागरूकता की कमी के बीच गरीबी यहां दूर से झलकती है। महिला मीणा देवी, बसंती देवी, आरती देवी आदि ने बताया कि गर्मी में पानी जुटाना मुश्किल हो जाता ...