धनबाद, सितम्बर 22 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड के फुलारीटांड़ स्टेशन में पूर्व नियोजित मेंटेनेंस कार्य भारी वर्षा व खराब मौसम के कारण नहीं हुआ। रेलवे की ओर से शनिवार की रात 8 बजे से रविवार सुबह चार बजे तक मेंटेनेंस कार्य के लिए आठ घंटे तक फुलारीटांड़ रेल फाटक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था। इधर रेल लाइन मरम्मती कार्य से जुड़े रेलकर्मी, मजदूर व विभागीय अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचे। इस कारण रात 10 बजे तक कार्य शुरू नहीं हो पाया। दूसरी ओर मेंटेनेंस कार्य के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कतरास जीआरपी व मधुबन पुलिस की टीम मौके पर घंटों इंतजार करती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...