बिजनौर, जून 26 -- संक्रामक रोगों के समय में नगरपालिका बिजनौर के एक बड़े इलाके के लोग दूषित पेयजल पीने को मजबूर हैं। ज्ञान विहार, आईटीआई, गांधी मार्केट, पालनगर आदि क्षेत्रवासियों के अनुसार टंकियों में फटी पाइपलाइनों में नालियों से रिसाव होने के कारण करीब 15 दिन से घरों में दूषित पानी आ रहा है। पालिका में जाने पर अभी गांव से सप्लाई बता दी जाती है। 'हिन्दुस्तान कार्यालय में पहुंचे गांधी मार्केट निवासी बुजुर्ग करतार सिंह ने बोतल में भरकर लाया गया पानी दिखाया, जिसमें मोटे-मोटे काले अवयव तैर रहे थे। करतार सिंह व उनके साथ आए कोमल सिंह, योगेन्द्र सिंह आदि ने बताया, कि पिछले करीब 15 दिन से चक्कर चौराहे के पास व आईटीआई के पास कहीं पाइप लाइन फटी होने से टंकियों में दूषित पानी आ रहा है। बताया, कि चार साल से बिजनौर की नगरपालिका में शामिल हुए ज्ञान विहा...