देवरिया, जुलाई 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। पखवाड़े भर से बारिश नहीं होने से खरीफ की बुवाई पिछड़ रही है। किसान पंपसेट से पानी चला कर धान की रोपाई कर रहे हैं। पखवाड़े भर से बादल उमड़ रहे हैं और बूंदाबांदी तक बारिश सिमट कर रह गयी है। बिना नहर वाले क्षेत्र के किसान झमाझम बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। समय से आने के बाद भी मानसून सुस्त पड़ गया है। दिन में कभी तीखी धूप तो कभी बादल उमड़ने लग रहे हैं। इस बार समय से मानसून ने दस्तक दिया था, लेकिन एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने के दौरान एक-दो दिन छोड़कर अन्य दिनों में बूंदाबांदी और रिमझिम बरसात होती रही। समय से मानसून आने से किसानों के चेहरे खिल उठे थे, लेकिन पखवाड़े भर से मानसून के सुस्त पड़ने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है। नर्सरी तैयार होने के चलते किसान पंपसेट से पानी चलाकर धान की रोपाई करन...