किशनगंज, जुलाई 5 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। नगर पंचायत बहादुरगंज क्षेत्र अंतर्गत एनजीओ के माध्यम से सफाई कार्य की व्यवस्था विभागीय हाथों में आ जाने के बाद सफाई कार्य एवं डोर टू डोर कचड़े का उठाव की स्थिति बेहाल बनी हुई है। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या आठ में स्थापित कचड़ा पेटी भर जाने एवं कचड़ा एवं गंदगी कचड़ा पेटी से बाहर निकलकर सड़क और गली में फैल जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर के साफ-सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया था। आखिरकार गुरुवार को वार्ड संख्या आठ सहित अन्य वार्डों के टोलों और मुहल्लों में स्थापित कचड़ा पेटी से कचड़ा का निष्पादन किया गया वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिन्स आजम के अनुसार नगर विकास मंत्री की पहल पर नगर निकायों में एनजीओ टेंडर के माध्यम से सफाई कार्य से जुड़ी व्यवस्था को रद्द कर देने के बाद नगर सफाई जमादार की देखरेख में...