फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद, सरकारी वेबसाइट में बार-बार आ रही रुकावट जमीन की बैनामा रजिस्ट्री में बाधक बन रही है। सर्वर फेल होने के कारण प्लॉट, मकान एवं जमीन का बैनामा एवं रजिस्ट्री ढंग से नहीं हो पा रही है। हर रोज रजिस्ट्री दफ्तर में आने वाले 50 फीसद जमीन खरीदारों को इंतजार के बाद वापस कर लौटना पड़ेगा। इधर सर्वर फेल होने का प्रतिकूल असर सरकारी खजाने पर भी पड़ रहा है। बैनामा रजिस्ट्री न होने पर सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। पखवाड़े भर से निबंधन विभाग के सरकारी पोर्टल पर अवरोध चला आ रहा है। ज्यादातर समय सर्वर फेल हो जा रहा है। दूर दराज गांव देहात से तमाम लोग हर रोज सदर तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचते हैं। यहां पर वह सुबह से लेकर शाम तक डटे रहते हैं। अपनी जमीन, मकान की बैनामा रजिस्ट्री के लिए अपना नंबर आने का...