नई दिल्ली, अगस्त 22 -- एनसीपी (एसपी) चीफ शरद पवार ने एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के समर्थन से साफ इनकार कर दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राधाकृष्णन के समर्थन के लिए शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे से संपर्क किया था। हालांकि शरद पवार ने कहा कि यह संभव नहीं है। पवार ने इसकी वजह भी बताई है। उन्होंने कहा, जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के राजभवन में गिरफ्तार किया गया तो उस वक्त राधाकृष्णन ही झारखंड के राज्यपाल थे। सोरेन ने विनती की कि उन्हें राजभवन के अंदर ना गिरफ्तार किया जाए लेकिन उनकी अपील नहीं मानी गई और उन्हें राजभवन में ही अरेस्ट कर लिया गया। महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) में कांग्रेस के साथ राकांपा (SP) और शिवसेना (UBT) भी शामिल हैं। ये तीनों दल राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठ...