हाथरस, अक्टूबर 17 -- नहीं हैं सहकारी समिति के सदस्य या फार्मर आईडी तो निजी दुकान से लेनी होगी खाद समिति के सदस्य नहीं बनने और फार्मर आईडी नहीं होने पर बढ़ेगी किसानों की समस्या हाथरस। आगामी दिनों में किसानों की खाद को लेकर होने वाली समस्या कम होने वाली है। इसके लिए सहकारिता विभाग महा अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों दो सौ छब्बीस रुपये लेकर सहकारी समितियों में सदस्य बना रहा है। जिससे उन्हें खाद मिलने में आसानी होगी। 12 सितंबर से 31 अकटूबर चलने वाले अभियान के तहत अब तक 10 हजार 126 नये सदस्य बनाये जा चुके हैं। जिसके बाद जिले की सभी सहकारी समितियों में कुल सदस्यों की संख्या 1 लाख तीस हजार तक पहुंच गई है, जो आगे और बढ़ेगी। एआर कोऑपरेटिव आरएस श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिले के उन्हीं किसानों ...