गंगापार, जून 3 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़ती गर्मी के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। शिकायतों और प्रयास के बाद भी जिम्मेदारों की नजर लोगों को पानी उपलब्ध कराने की दिशा में नहीं जा रही है। इस समय विकासखंड मेजा का ग्राम पंचायत कौहट, बड्डिहा, सिरहिर, चांद खमरिया, मोजरा पटेहरा, दिघलों जोरा, बहेरा में पेयजल का घोर संकट बना है। पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों बलराम पाल उर्फ सचिन पाल, रोहिणी प्रसाद तिवारी, शीतला प्रसाद तिवारी, दिनेश तिवारी, राजेंद्र तिवारी, अनिल तिवारी, विष्णु मिश्र, लाला, युवराज, राहुल, सुंदरम, अंबिका खटीक, हरिशंकर कोल, जुल्फिकार अली, शिवाजी पाल, आकाश पाल का कहना है कि एक-दो दिन में हैंड पंपों की मरम्मत नहीं की गई तो धरना, आमरण अनशन, भूख हड़ताल करने किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...