श्रावस्ती, जून 27 -- रतनापुर, संवाददाता। बच्चों के लिए विद्यालय खुलने में महज तीन दिन शेष बचे हैं। लेकिन विद्यालय में अभी तक साफ सफाई नहीं कराई गई। परिसर में बड़ी बड़ी घास लगी है जिससे स्कूल आने वाले बच्चों को जहरीले जन्तुओं से खतरा हो सकता है। विकास क्षेत्र गिलौला के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर में विद्यालय परिसर में बड़ी बड़ी घास उगी हुई है। विद्यालय 17 जून से ही शिक्षकों के लिए खुल गया था। अब एक जुलाई से बच्चे भी विद्यालय आने शुरू हो जाएंगे। बच्चों के लिए विद्यालय खुलने से पहले ही विद्यालय की साफ सफाई का निर्देश दिया गया था। लेकिन यहां अभी तक साफ सफाई नहीं कराई गई है। भीषण गर्मी व बारिश होने से जहरीले सांप निकल रहे हैं। इससे जिले में सर्पदंश की घटनाएं भी बढ़ी है। प्रतिदिन किसी न किसी गांव में सांप काटने की घटनाएं हो रही है। ऐसे में विद्...