लखनऊ, मई 6 -- ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ के फिटनेस सेंटर पर चौथे दिन मंगलवार को भी वाहनों की फिटनेस नहीं हो सकी। ऑनलाइन फीस जमा नहीं होने के कारण ही यह समस्या बनी हुई है। ऐसे में सैकड़ों कॉमर्शियल वाहन खड़े हो गए हैं। वाहन स्वामियों को रोजाना हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। सामानों की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। लखनऊ में इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर पर वाहन पोर्टल से ऑन लाइन फीस जमा होने के बाद ही वाहनों को फिटनेस कराने के लिए स्लाट दिया जाता है। उसी के आधार पर फिटनेस टेस्ट कर प्रमाण पत्र दिया जाता है। शुक्रवार की दोपहर से ही सिस्टम बंद होने से फिटनेस के लिए फीस जमा नहीं हो रही है। विभाग के अनुसार सिस्टम को इंटीग्रेट किया जा रहा है ताकि फिटनेस टेस्ट होते ही उसकी रिपोर्ट भी वाहन पोर्टल पर आ जाए। ऐसा होने से किसी भी प्रकार की धांधल...