गंगापार, जून 23 -- पटेहरा गांव में पन्द्रह वर्ष पूर्व स्थापित ग्रामीण पेयजल योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी व नलकूप अब शोपीस बनकर रह गई है। ऑपरेटर न होने के कारण पटेहरा जल निगम का नलकूप बंद पड़ा है। पानी के लिए पटेहरा, भगवान पुर, मोजरा, सिरहिर सहित आसपास के गांव में हाहाकार मचा हुआ है। जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग पानी के लिए दर-बदर भटक रहे हैं। डेढ़ दशक पूर्व घर-घर पानी पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा जल निगम का निर्माण पटेहरा में कराया गया था। दर्जनों गांवों में पानी की सप्लाई के लिए पटेहरा गांव में जल निगम बनाया गया। लेकिन आज उसी जल निगम से ग्रामीणों को पानी मिलना मुश्किल हो गया है। इधर ऑपरेटर की कमी के कारण जल निगम पूरी तरह से ठप हो गया है। इसी तरह चांद, खूंटा में बने जल निगम भी ऑपरेटर के भाव में बंद पड़ा हुआ है। वहीं दसौंती ...