एटा, जुलाई 11 -- इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज एटा में आयोजित नहीं हो सकी। सुबह निर्धारित समय पर प्रयोगात्मक परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी दोपहर तक इंतजार करने के बाद लौट गए। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा 2025 का आयोजन शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से आयोजित होनी थी। कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा देने को पंजीकृत तीन परीक्षार्थी सुबह दस बजे से पूर्व ही राजकीय इंटर कालेज एटा में परीक्षा देने के लिए पहुंचे। शुक्रवार को कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए जनता इंटर कालेज परसौंन के हिमांशु, आदर्श इंटर कालेज के अंशु यादव सहित एक अन्य परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही पहुंच गये। परीक्षार्थियों ने विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा के बारे में जानकारी की। इस तरह की परीक्षा आयोजन संबंधी कोई सूचना उन...