लखीसराय, मई 17 -- चानन, निज संवाददाता। शहर की तरह गांवों का विकास हो इसके लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है, बावजूद मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है। आज भी यहां गरीबी दूर से झलकती है। ऐसा ही उदाहरण खुटूकपार पंचायत के पचाम मुसहरी में बसे करीब 500 की आबादी वाले लोगों का है। यहां विकास के नाम पर सिर्फ कागजी पर कार्य हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल का हाल बेहाल है। सरकार द्वारा लोगों तक पेयजल आपूर्ति पहुंचाने के लिए नल जल योजना लगाई गई। लेकिन इस योजना का लाभ मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पा रहा है। गांव की महिला आरती देवी, मीना देवी, रीना देवी, मीणा देवी आदि ने बताया कि हर घर नल जल योजना का हाल काफी बुरा है। घर तक पाइप पहुंचा दिया गया, लेकिन कायदे से कभी पानी नहीं चला है। गांव की 80 फीसदी आबादी आर्थिक ...