रामपुर, नवम्बर 10 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 12 नवंबर को प्रस्तावित सामूहिक विवाह समारोह की तिथि टल गई है। यह देरी टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने के कारण हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर आयोजन की नई तिथि घोषित की जाएगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्रों के आवेदन मिलने के बाद उनके विवाह आयोजन की तैयारी चल रही थी। इसके लिए एक माह पहले ही 12 नवंबर की तिथि घोषित कर दी गई थी। इस तिथि में लक्ष्य के सापेक्ष 510 जोड़ों के विवाह संस्कार किए जाने की तैयारी चल रही थी मगर जिले में अभी तक विवाह आयोजन का स्थल तय नहीं हो पाया है और न ही सामग्री का टेंडर हो पाया है। इस वजह से अब सामूहिक विवाह की तिथि आगे बढ़ेगी। हालांकि नई तिथि को लेकर विभाग असमंज...