गंगापार, अगस्त 8 -- बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए एसडीएम बारा ने तहसील के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का आदेश दिया था किन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद इलाके में मच्छरों से बचाव की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे क्षेत्र में भयंकर बीमारी की आशंका है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने गत दिवस तहसील के खंड विकास अधिकारी जसरा, खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़, सचिव नगर पंचायत शंकरगढ़ सहित अन्य संबंधित विभागों को आदेश दिया था कि बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और पेट संबंधी अन्य बीमारियां हो सकती है।इस लिए अविलंब मच्छरों से बचाव के लिए डीडीटी आदि दवाओं का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। उसके बाद इलाके के अधिकांश गांव जलमग्न हो गए और खेतो...