भागलपुर, जुलाई 28 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भागलपुर के गंगा घाटों से रवाना होने वाले डाक कांवरियों के लिए तीसरी सोमवारी पर रास्ता मोटरेबल नहीं हो पाया। पिछले सप्ताह ही नगर आयुक्त शुभम कुमार ने कहा था कि कांवरिया मार्ग को मोटरेबल कराया जाएगा। बकायदा उन्होंने मातहत अधिकारियों को निर्देश भी दिया। उन अधिकारियों के स्तर से योजना शाखा को निर्देश मिला और योजना शाखा ने ठेकेदार को नियुक्त किया। लेकिन काम कहां हुआ कहां नहीं, इसको देखने कोई नहीं गए। जबकि नगर निगम में इंजीनियर की बड़ी चेन है। नतीजा यह हुआ कि रविवार को भी कांवरिया उसी ऊंचे नीचे उबड़ खाबड़ सड़कों पर चलने को विवश थे। कांवरियों को पैर में कहीं रोड़े से चुभन हो रही थी तो कहीं पानी में छपछपा रहे थे। सबसे खराब स्थिति डिक्सन मोड़ से भोलानाथ पुल के बीच की थी। आगे शीतला स्थान चौक से पहले भ...