बिहारशरीफ, मई 23 -- नहीं हट रहा अतिक्रमण, सरमेरा बाजार में रोजाना लग रहा जाम दिनभर जाम लगने से यात्रियों व वाहन चालकों को हो रही परेशानी फोटो : सरमेरा जाम : सरमेरा बाजार में शुक्रवार को लगा जाम। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में सरकारी भूमि एवं सरमेरा मोकामा एनएच 33 और सरमेरा मुख्य ग्रामीण बाजार पथ पर हमेशा जाम लग रहा है। इन सड़कों पर अतिक्रमण के कारण ये मार्ग काफी संकरी हो गए हैं। इससे दिनभर वहां जाम लगता रहा है। जाम के कारण यात्रियों, स्थानीय लोगों के साथ ही वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है। जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर 28 फरवरी को नगर पंचायत सरमेरा के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार और सीओ समीना खातून ने अभियान चलाकर सरमेरा बाजार एवं मोकामा सरमेरा रोड पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाक...