शाहजहांपुर, फरवरी 7 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जनपद में आने के बाद विद्युत निगम के एसई जेपी वर्मा अपने कार्य को विशेष रूप में पहचाने जाते हैं। पिछले कई दिनों से जिले से संविदा कर्मियों को बाहर निकाले जाने से कर्मियों ने हड़ताल कर धरने पर बैठे थे। कई बार अधिकारियों ने अनुरोध किया, लेकिन कर्मी उठने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद मामले में गंभीरता दिखाते हुए एसई जेपी वर्मा ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन की वर्चुअल बैठक में संविदा कर्मियों की बात को रखा, जिसके बाद चेयरमैन ने मध्यांचल के एमडी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा। इधर गुरुवार को धरना प्रदर्शन के दौरान दोपहर बाद निदेशक द्वारा नवंबर, दिसंबर में कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को रखने के निर्देश जारी कर दिए गए। आदेश जारी होने के बाद कई जनपदों के संविदा कर्मचारियों ने शाहजहांपुर के एसई...