भभुआ, जुलाई 3 -- गुमटी, ठेला, रेहारी पर दुकान लगाने, वाहनों को खड़ा करने से होता है जाम भगवानपुर व चैनपुर प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग नहर पथ से करते हैं यात्रा (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय चौक अतिक्रमण की चपेट में है। मुख्य पथ से लेकर नहर पथ तक में अतिक्रमण का नजारा दिख रहा है। कोई गुमटी में पान बेच रहा है, तो कोई फुटपॉथ पर ठेला लगाकर खाद्य पदार्थ और कोई दुकानदार रेहारी पर सब्जियां बेचते दिखता है। इससे इतर इसी चौक के आसपास बस, मैजिक, ऑटो, ई रिक्शा खड़ा कर यात्रियों को बैठाने व उतारने का काम चालक कर रहे हैं। बाजार में खरीदारी करने या अन्य काम से आनेवाले लोग भी जहां-तहां निजी वाहन खड़ा कर दे रहे हैं, जिससे रोड जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। मां मुंडेश्वरी धाम में 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होगा। इस मेले में उत्...