झांसी, मार्च 5 -- झांसी,संवाददाता सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर 5 दिन पहले हुए धरना प्रदर्शन के बाद अफसरों के आश्वासन पर मंगलवार सकारात्मक कार्रवाई न होते देख उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। शाखा अध्यक्ष अशोक प्याल ने चेतावनी दी है कि सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर अफसर उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। बैठक कर निर्णय लिया कि 10 मार्च को संघ क्रमिक अनशन के साथ धरना देगा। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक प्याल की अध्यक्षत एवं बालकृष्ण गांचले के मुख्य संरक्षक, अरुण द्विवेदी, कैलाश खरे ड्रेसर, पुरुषोत्तम डोंगरे, नरेश डागौर सभापति महर्षि वाल्मीकि सहकारी ऋण समिति के आतिथ्य में हुई। बैठक में अशोक प्याल ने कहा कि सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापनों के बाद भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही ...