कानपुर, मई 16 -- कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान 78 वर्षीय रामचंद्र गांव के प्रधान व कुछ दबंगों की शिकायत लेकर पहुंचे थे। वे जिलाधिकारी के सामने अपनी गुहार लगा रहे थे लेकिन कार्रवाई को लेकर कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। काफी देर बाद पता चला कि रामचंद्र की कान की मशीन टूट गई है और उनके पास खरीदने के पैसे नहीं है। इसलिए उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। बुजुर्ग की स्थिति देख जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने न सिर्फ बीडीओ चौबेपुर से पूरे मामले की जानकारी ली और बुजुर्ग के लिए कान की नई मशीन मंगाकर दी। जिससे रामचंद्र काफी प्रसन्न नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...