गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। चिड़ियाघर में बाघिन मैलानी की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है। उसके पैर ठीक से काम करना बंद कर दिए हैं, जिसकी वजह से वह खड़ी नहीं हो पा रही है। इसके अलावा उसकी किडनी और लिवर खराब हो चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल अभी भी 13 जानवरों की जांच रिपोर्ट नहीं भेज सका है। इसकी वजह से चिड़ियाघर खुल नहीं पा रहा है। निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर चिड़ियाघर को खोला जाएगा। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में बाघिन मैलानी बर्ड फ्लू से संक्रमित हो गई थी। क्वारंटीन सेंटर में रखकर उसका इलाज किया गया। दो सप्ताह तक इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव गई। लेकिन, संक्रमण की वजह से उसकी किडनी-लिवर काफी तक खराब हो चुके हैं। उसकी खुराक भी घट गई है। मैलानी की आंखें पहले से ही...