बुलंदशहर, मई 15 -- ट्रेनों की रफ्तार फिलहाल पटरी पर नहीं आ रही है। जिस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को खुर्जा जंक्शन पर ठहरने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंची। जिस कारण यात्रियों को प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा बुलंदशहर स्टेशन से चलने वाली शटल भी अपने निर्धारित समय से आधा घंटे की देरी से रवाना हुई। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग देश के सबसे व्यस्त रेलमार्ग पर शुमार है। इस रेलवे ट्रैक पर दिनभर में सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन होता है। कुछ ट्रेनों का खुर्जा जंक्शन पर स्टॉपेज भी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अलीगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अलीगढ़-न्यू दिल्ली ईएमयू अपने निर्धारित समय सुबह 07:02 के स्थान पर 19 मिनट की दूरी से खुर्जा जंक्शन पहुंची। लखनऊ से नई दिल्ली...