बरेली, नवम्बर 20 -- ट्रेनों के इंतजार में बुधवार को भी यात्री परेशान हुये। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटा विलंब से पहुंचीं। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। सुबह वाली दोपहर और शाम को ट्रेनें आईं। 12327 हावड़ा-दून एक्सप्रेस 6 घंटा देरी से शाम को 17.36 बजे पहुंची। 15211 अमृतसर जननायक 1.30 घंटा, 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस एक घंटा, 05580 पुर्णिया कोर्ट स्पेशल चार घंटा विलंब से दोपहर 2:10 बजे जंक्शन पहुंची। 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस भी देरी से आई। ट्रेनों के लेट होने से रात तक 74 लोगों ने टिकट कैंसिल कराकर यात्रा को रद किया। दूसरी ट्रेनों और बसों से रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...