फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 19 -- कंपिल। प्रतिवर्ष बिजली विभाग को सरकार लाइनो के रख रखाव के लिए लाखो रुपये का बजट देती है। बावजूद जिम्मेदार रख रखाव पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। जगह जगह पेड़ो की डाल लाइन को छू रही है। हल्की बरसात, हवा से लाइन मे फाल्ट हो जाता है। जिससे आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो पाती और उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। उपकेंद्र रुटौंल से करीब 300 गाँव, कंपिल से 150 गाँव, सिवारा से करीब 100 गाँव को आपूर्ति दी जाती है। गुरुवार रात करीब 10 बजे आंधी, पानी से जगह जगह लाइन मे फाल्ट हो गये। जिससे तीनो उपकेंद्र से जुड़े करीब 550 गाँव की आपूर्ति ठप हो गयी। अधिकारियो के निर्देश पर लाइन मैन पेट्रोलिंग कर फाल्ट सही करने मे लगे हुए है। रात भर बिजली न आने से ग्रामीणों को रात अँधेरे मे काटनी पड़ी। कुछ घरो मे लगे इन्वर्टर भी कुछ घंटो मे द...