बरेली, अगस्त 18 -- नवाबगंज। डीएम की फटकार के बाद भी अधकटा नजराना की गोशाला के हालात नहीं सुधरे हैं। रविवार को पशु पालन विभाग के निदेशक डॉ़ प्रमोद कुमार गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें भी गोशाला में भारी गंदगी मिली। इस पर उन्होंने संचालक की फटकार लगाते हुए सफाई के निर्देश दिए। एक सप्ताह पहले विधायक डॉ़ एमपी आर्य और भाजपा नेता डॉ़ एके गंगवार रक्षाबंधन पर गोवंशों को गुड खिलाने गोशाला पहुंचे थे तो उन्हें वहां भारी गंदगी मिली थी। इसकी शिकायत उन्होंने डीएम अविनाश सिंह से की थी, इस पर डीएम ने भी गोशाला का निरीक्षण किया था। उन्होंने संचालक को फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुधारने को कहा था लेकिन कोई असर नहीं हुआ। रविवार को पशु पालन विभाग के निदेशक डॉ़ प्रमोद कुमार अधकटा नजराना की वृहद गोशाला पहुंचे तो उन्हें भारी गंदगी मिली। उन्होंने संचालक क...